Gambhir hits century Delhi reach into the semi Final of Vijay Hazare Trophy - News Summed Up

Gambhir hits century Delhi reach into the semi Final of Vijay Hazare Trophy


Dainik Bhaskar Oct 14, 2018, 09:05 PM ISTबेंगलुरु. कप्तान गौतम गंभीर के शतक और तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया की हैट्रिक की मदद से दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अपने जन्मदिन पर गंभीर ने 72 गेंद में 104 रन की पारी खेली। वहीं, खेजरोलिया ने 10 ओवर में 31 रन देकर छह विकेट लिए।पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम 49.1 ओवर में 229 रन पर ऑल आउट हो गई। चैतन्य बिश्नोई ने 85 और प्रमोद चंडीला ने 59 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए खेजरोलिया ने छह और नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए। लिस्ट ए क्रिकेट में खेजरोलिया का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। गंभीर ने पहले विकेट लिए उनमुक्त चंद के साथ 54 रन की साझेदारी। चंद 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गंभीर ने ध्रुव शोरे के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े।गंभीर ने 72 की पारी में 16 चौके लगाए। उन्होंने पारी के 16वें ओवर में भारतीय टीम के नियमित सदस्य युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाए। गंभीर के बाद ध्रुव ने 50 रन और नीतीश राणा ने 37 रन की पारी खेली। हरियाणा के लिए राहुल तेवतिया ने तीन विकेट लिए।मुंबई ने बिहार को किया बाहर दूसरी ओर, मुंबई ने बिहार को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में 69 रन पर ही सिमट गई। उसके लिए रहमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने पांच विकेट लिए।


Source: Dainik Bhaskar October 14, 2018 15:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */