2 /7 पूजा के लिए लाएं ऐसी गणेश प्रतिमाGanesh Sthapana at Home : घर पर गणेशजी की मूर्ति की स्थापना करने से पहले बाजार से मूर्ति लाते वक्त कुछ खास बातों को दिमाग में रखना चाहिए। गणेशजी की प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए कि इसमें हरे, पीले और लाल रंग का प्रयोग जरूर किया गया हो। माना जाता है कि हरे रंग की मूर्ति की स्थापना करने से घर में समृद्धि बढ़ती है तो वहीं पीले रंग की प्रतिमा घर में लाने से आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। लाल रंग की मूर्ति को भी बहुत ही शुभ माना जाता है। सफेद रंग की गणेश प्रतिमा की स्थापना करने से कर्ज निपटता है। एक बात का ध्यान रखें कि पूजा के निए बैठे हुए गणेशजी की मूर्ति ही लाएं। इससे आपके घर में स्थाई लाभ की प्राप्ति होती है तो वहीं मूर्ति में सूंड भी बाईं ओर मुड़ी होनी चाहिए।गणेशजी की पूजा में दूर्वा का महत्व, इनके बिना पूजा नहीं होती पूरी
Source: Navbharat Times August 21, 2020 12:01 UTC