Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, इन खास को भेजकर दें सबको बधाई - News Summed Up

Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, इन खास को भेजकर दें सबको बधाई


खास बातें 12 जून को है गंगा दशहरा गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी का हुआ था अवतार गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्‍नान का बड़ा महत्‍वहिंदू मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के दिन गंगा का अवतार हुआ था. वहीं, गंगा दशहरा की एक-दूसरे को बधाइयां भी दी जाती हैं. बता दें, हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल ज्‍येष्‍ठ माह की शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) मनाया जाता है. गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएंगंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आपव आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहेसुख और दुःख जीवन के रंग हैंसब सही है अगर श्रद्धा संग हैगंगा मैया के ध्यान में मलंग हैंहैपी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग हैगंगा दशहरा की शुभकामनाएंहर हर गंगे..!! भारत माता के ह्रदय से निकल करसभी पापों का नाश करने वालीमां गंगा को शत शत नमनगंगा दशहरा की शुभकामनाएं


Source: NDTV June 11, 2019 08:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */