पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Ganbhir) पर दो वोटर कार्ड होने के मामले पर कार्रवाई को लेकर पहली बार चुनाव आयोग का बयान आया है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को कहा कि बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Ganbhir News) के दो वोटर पहचान पत्र होने के मामले में शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. AAP उम्मीदवार आतिशी ने BJP प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव आयोग से की यह शिकायतदिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा, 'हमें मीडिया में आई खबरों से जानकारी मिली कि गंभीर दिल्ली में एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं. बता दें कि दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है. VIDEO: बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ मामला दर्ज(इनपुट: भाषा)
Source: NDTV April 29, 2019 12:22 UTC