1 / 5मंगलवार, 27 जनवरी को GIFT NIFTY में करीब 90 अंकों की बढ़त देखने को मिली, जिससे घरेलू शेयर बाजारों के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत मिले हैं. 2 / 5शुरुआती कारोबार में GIFT NIFTY मजबूती के साथ ट्रेड करता नजर आया, जो ग्लोबल बाजारों से मिले मिले-जुले लेकिन सपोर्टिव संकेतों को दर्शाता है. 3 / 5बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक, GIFT NIFTY में यह तेजी एशियाई बाजारों की मजबूती, अमेरिकी बाजारों में पिछली रात आई रिकवरी और जोखिम लेने की निवेशकों की धारणा में सुधार का असर है. 4 / 5GIFT NIFTY की चाल को अक्सर NSE के निफ्टी 50 के लिए शुरुआती दिशा इंडिकेटर माना जाता है. ऐसे में 90 अंकों की बढ़त से संकेत मिलते हैं कि घरेलू बाजारों में आज गैप-अप ओपनिंग देखने को मिल सकती है.
Source: NDTV January 27, 2026 05:14 UTC