जी हां, एमसीएक्स पर सिल्वर प्राइस ओपन होने के साथ ही 12000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चढ़ गया. सिर्फ चांदी ही नहीं, बल्कि कल बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए सोने का भाव (Gold Rate) भी मंगलवार को उछला है. Gold का भी चांदी जैसा हालचांदी जैसा ही हाल सोने का भी देखने को मिला है. मंगलवार को चांदी की तरह सोना भी भागा. वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव भी घरेलू मार्केट में अपने पिछले बंद 2,35,440 रुपये से 3,973 रुपये टूट गया.
Source: NDTV December 30, 2025 13:35 UTC