Gorakhpur News: नए वर्ष में भरे जाएंगे खाली बाड़े, बब्बर शेर व भेड़िया को लाने की तैयारी - News Summed Up

Gorakhpur News: नए वर्ष में भरे जाएंगे खाली बाड़े, बब्बर शेर व भेड़िया को लाने की तैयारी


गोरखपुर : वर्ष 2025 प्राणि उद्यान के लिए अनुकूल नहीं रहा। इस दौरान शेर, बाघ और तेंदुआ सहित कुल सात वन्यजीवों की मौत हो गई। इस समय चिड़ियाघर में बब्बर शेर नहीं है। सिर्फ शेरनी गौरी मौजूद है। वहीं बाघ के बाड़े में भी सिर्फ अमर और गीता ही बचे हैं। कई बाड़ों के खाली होने से चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों का उत्साह कम हो रहा है। लगातार शिकायतों को देखते हुए प्राणि उद्यान प्रबंधन ने नए वन्यजीव लाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।वन्यजीवों को लाया जाएगा गोरखपुरपहले चरण में बब्बर शेर और भेड़िया को लाने की तैयारी है, चिड़ियाघरों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। चिड़ियाघर के उप निदेशक एवं मुख्य वन्यजीव चिकित्सक डा। योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि कई चिड़ियाघरों से बातचीत चल रही है। सहमति बनते ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर वन्यजीवों को गोरखपुर लाया जाएगा।


Source: Dainik Jagran January 01, 2026 16:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */