गोरखपुर: यह जानकारी आल इंडिया आइटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो। विजय कुमार चाहल ने दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन गोवि की कुलपति प्रो.पूनम टंडन करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.अर्चना चाहल एवं अंतरराष्ट्रीय अंपायर प्रो.जितेंद्र कुमार राठी मौजूद रहेंगे। गोरखपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष जीत लाल प्रजापति एवं उपाध्यक्ष डा.सुनीता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं। खिलाड़ियों का गोरखपुर में आगमन आज से शुरू हो गया है।इन राज्यों की टीमें होगी शामिलप्रतियोगिता में असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गोवा, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा की टीमें शामिल होंगी।तीन वर्गो में होगी प्रतियोगिताआल इंडिया आइटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन महिला और पुरूष वर्ग की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की श्रेणी में होगा। इस दौरान खिलाड़ी एकल फाइट स्पर्धा, टीम फाइट स्पर्धा, एकल पैटर्न, टीम पैटर्न, एकल पावर ब्रेकिंग व टीम पावर ब्रेकिंग में अपना दमखम दिखाएंगे।
Source: Dainik Jagran December 27, 2025 13:54 UTC