Haryana News In Hindi : Anil Vij: Haryana Manohar Lal Khattar Minister Anil Vij at Panipat police station - News Summed Up

Haryana News In Hindi : Anil Vij: Haryana Manohar Lal Khattar Minister Anil Vij at Panipat police station


सिटी थाने में जांची व्यवस्था, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंपDainik Bhaskar Nov 16, 2019, 06:47 PM ISTपानीपत। हरियाणा के नवनियुक्त गृह मंत्री अनिल विज पदभार संभालने के दूसरे दिन ही एक्शन मोड में आ गए हैं। शनिवार शाम वे अचानक से पानीपत सिटी थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। विज ने थाने में रिकॉर्ड और व्यवस्था को देखा। विज के आने की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी हरकत में आ गए। विज ने सभी की हाजिरी ली। एक महिला सब इंस्पेक्टर वहां मौजूद नहीं मिली तो उसे तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।मंत्री विज दिल्ली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वे पानीपत सिटी थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्होंने पहले थाने के अंदर पड़ी फाइलों की जानकारी ली। इसराना के एक केस में संबंधित पार्टी को फोन मिला दिया। उनका कहना था कि समझौता हो चुका है, ऐसे में विज ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि जब समझौता हो चुका है तो ये फाइल यहां क्यों पड़ी है। उन्होंने उसकी पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए।इसके बाद विज ने सभी पुलिसकर्मियों की हाजिरी ली। महिला सब इंस्पेक्टर निर्मला मौके पर मौजूद नहीं मिली तो उसे सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। विज थाने से निकलने लगे तो निर्मला वहां आ गई। उसने रिक्वेस्ट की लेकिन विज नहीं माने और निकल गए।गौरतलब है कि मंत्री बनते ही विज कह चुके थे गब्बर इज बैक। उन्होंने कहा था कि वे अपना स्वभाव नहीं बदलेंगे। मेरा काम करने का तरीका जो पहले था वही रहेगा।


Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 12:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */