Himachal Cloudburst : शिमला में बादल फटने से भारी तबाही, पानी में बह गई कई बीघा फसल - News Summed Up

Himachal Cloudburst : शिमला में बादल फटने से भारी तबाही, पानी में बह गई कई बीघा फसल


Himachal Cloudburst : शिमला में बादल फटने से भारी तबाही, पानी में बह गई कई बीघा फसलHimachal Cloudburst Update : देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही कई राज्यों से बाढ़ की खबरें भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना सामने आई है। शिमला के रामपुर तहसील में सरपारा गांव में बादल फट गया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हुआ है जिससे कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। बादल फटने के बाद स्थानीय लोगों की कई बीघा जमीन बाढ़ में बह गई है।बादल फटने के कारण सरपारा गांव में बनीं14 मेगावाट की ग्रीनको प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लोहे की मोटी पाईप लाइन भी फट गई है। पाईप लाइन फटने के चलते बाढ़ का पानी और अधिक बढ़ने लगा है। बाढ़ की चपेट में एक आरा मशीन और एक गौशाला भी प्रभावित हुी है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….


Source: Dainik Jagran June 26, 2023 06:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */