Hindi NewsNationalIMD Weather Update Today Snowfall Uttarakhand Himachal Jammu Kashmir Cold Wave Alert Rajasthan UP MP Rainहिमाचल में 4 फीट जमी बर्फ में 7km चले दूल्हा-दुल्हन: MP-UP में तेज बारिश-ओलावृष्टि; जम्मू-कश्मीर में 60 लोगों का रेस्क्यू, इसमें 40 सेना के जवानशिमला/श्रीनगर/देहरादून/भोपाल 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकदेश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है। स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर-पश्चिमी राज्यों पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं। साथ ही 30-60kmph की रफ्तार से हवा भी चल रही है।हिमाचल के मंडी में केओली पंचायत में 3-4 फीट तक जमी बर्फ के बीच दूल्हा-दुल्हन 7 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे। पहले दूल्हा पैदल चलकर ससुराल पहुंचा था। शादी के बाद उसी रास्ते से दुल्हन को साथ लेकर लौटा।इधर, उत्तर प्रदेश में आगरा समेत 7 जिलों में तेज बारिश हुई, जो रुक-रुककर जारी है। बागपत में बारिश के अलावा ओले भी गिरे। 10 से ज्यादा शहरों में 30 Kmph की रफ्तार से हवा भी चल रही है। मध्य प्रदेश के 5 जिलों में आज बारिश हुई। 28 जिलों में बारिश का अलर्ट है।वहीं राजस्थान के कई जिलों में ओले गिरे। जयपुर समेत कई जिलों में बारिश जारी है। बिजली गिरने से सीकर में महिला और कोटा में एक युवक की मौत हो गई। दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश हुई है। इसके अलावा दिल्ली में तेज बारिश का रेड अलर्ट है।वहीं, जम्मू-कश्मीर के डोडा में बर्फबारी में फंसे 60 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इनमें 40 सेना के जवान भी थे। ये सभी भद्रवाह–चटरगला मार्ग पर चटरगला दर्रे में फंसे थे। यहां बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार सभी जवान राष्ट्रीय राइफल्स के थे।देशभर में मौसम की 5 तस्वीरें...हिमाचल के मंडी में 3 से 4 फीट जमी बर्फ पर एक दूल्हा पैदल चलकर अपनी दुल्हन को घर लाया।लगातार भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर NH-44 बंद है।महाराष्ट्र के भिवंडी और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के मैदानी इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई।जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सड़कों से लेकर पेड़-पौधों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है।अन्य राज्यों में मौसम का हालदिल्ली- सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.2°C और आयानगर में 3.6°C दर्ज हुआ। वहीं, AQI 241 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार को हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी है।पंजाब और हरियाणा- दोनों राज्यों में ठंड से राहत नहीं है। सोमवार को हिसार में तापमान 2.2°C, बठिंडा में 2.4°C, चंडीगढ़ में 6.2°C रहा। अगले दो दिन पारा बढ़ सकता है।उत्तराखंड- पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा हो रहा है। मंगलवार तक मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।राज्यवार मौसम की खबरें...राजस्थान : जयपुर में धूलभरी हवा के साथ बारिश, 10 जिलों में दो दिन आंधी-बारिश का अलर्टराजस्थान के अलवर में मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा।राजस्थान में पिछले तीन दिन कड़ाके की सर्दी के बाद मंगलवार को बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित 10 जिलों में आज से दो दिन आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। जयपुर में आज सुबह धूलभरी हवा चलने के बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी भी हो रही है। राज्य में 28 और 29 जनवरी को घना कोहरा छाएगा और सर्द हवाएं चलेगी। 31 जनवरी से फिर बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें...मध्य प्रदेश : भोपाल-ग्वालियर समेत 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, 2 दिन बाद फिर कड़ाके की ठंडइंदौर में 26 जनवरी की रात कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया।मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे के बीच मंगलवार को बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में आज और कल के लिए चेतावनी जारी की है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना शामिल हैं। बारिश की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें...यूपी में पलटा मौसम, बागपत में ओले गिरे; गाजियाबाद-आगरा में तेज बारिश; मथुरा में धूलभरी आंधीयूपी में फिर से आज मौसम पलट गया है। मथुरा, हाथरस, गाजियाबाद और आगरा सहित 7 जिलों में तेज बारिश हुई। बागपत में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। मथुरा में पहले धूलभरी आंधी चली। 10 से ज्यादा शहरों में 30 किमी की रफ्तार से हवा चल रही है। पूरी खबर पढ़ें...हरियाणा : आज बारिश के आसार, 18 जिलों में अलर्ट; शीतलहर चलने से फिर बढ़ेगी ठिठुरनहिसार में मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। यहां शीतलहर का भी अलर्ट है।हरियाणा में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 जिलों में चेतावनी जारी की है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) में तेज बारिश होगी। इसके बाद राज्य भर में ठिठुरन और बढ़ने के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ें...हिमाचल प्रदेश : आज भारी बर्फबारी की चेतावनी, 10 जिलों में 60km की रफ्तार से आंधी-तूफान चलेगी; मनाली-बंजार में शिक्षण संस्थानों में छुट्टीशिमला-ठियोग NH पर बर्फ पिघलने से फिसलन बढ़ गई है, जिसे रोकने के लिए मिट्टी डाली गई।हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी है। साथ में बर्फीले तूफान, शीतलहर और ओलावृष्टि का भी अलर्ट है। इस दौरान टूरिस्ट और स्थानीय लोगों ऊंचे इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की आशंका है। मनाली और बंजार के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है। पूरी खबर पढ़ें...बिहार : 5 जिलों में बारिश
Source: Dainik Bhaskar January 27, 2026 14:44 UTC