Iran में उग्र होता जा रहा है हिंसक प्रदर्शन, अब तक 646 लोगों की हुई मौत, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बयान - News Summed Up

Iran में उग्र होता जा रहा है हिंसक प्रदर्शन, अब तक 646 लोगों की हुई मौत, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बयान


इंटरनेट डेस्क। ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के कारण हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। यहां पर विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के खामेनई सरकार को चेतावनी दे रही है तो दूसरी तरफ ईरान के सुप्रीम लीडर किसी हमले की सूरत में जवाबी कार्रवाई की बात कर रही है। हालत सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने आज इस संबंध में जानकारी दी है। एजेंसी ने बताया कि ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 646 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। ये एजेंसी ईरान के अंदर एक्टिविस्ट्स के एक नेटवर्क पर निर्भर करती है।ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ईरान वॉशिंगटन के साथ बातचीत करना चाहता है। ये बयान उन्होंने इस्लामिक रिपब्लिक पर हमला करने की धमकी देने के बाद दिया है। ईरान में इन हिंसक प्रदर्शनों पर कब विराम लगेगा इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं करा जा सकता है।अमेरिका ने जारी कर दी है ये एडवाइजरीईरान में बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिका की ओर से अपने नागिरकों के लिए एडवाइजरी की गई है। इसमें अमेरिका ने कहा कि ईरान में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और ये हिंसक हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गिरफ्तारियां और चोटें लग सकती हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों से ईरान छोड़ने की अपील की है।PC: navbharattimes.indiatimesअपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें


Source: Navbharat Times January 13, 2026 03:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */