बेजान दारूवाला करीब 25 सालों से भास्कर के पाठकों के लिए लिए राशिफल लिख रहे थेदैनिक भास्कर May 29, 2020, 09:17 PM ISTएस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला नहीं रहे। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। दैनिक भास्कर के पाठकों साथ उनका रिश्ता काफी पुराना और गहरा था। वे करीब 25 सालों से भास्कर के पाठकों के लिए लिए राशिफल लिख रहे थे। साथ ही पाठकों के सवालों के जवाब भी देते थे। बीमारी के बावजूद वे 5 जून तक का राशिफल बता गए हैं। हम इसे आपके लिए प्रकाशित करते रहेंगे।30 मई, शनिवार को चंद्रमा और मंगल का दृष्टि संबंध बन रहा है। जिससे महालक्ष्मी योग बन रहा है। इस शुभ योग के प्रभाव से धन लाभ होता है। रुका हुआ पैसा मिलता है। सेविंग बढ़ती है। निवेश और लेन-देन में भी फायदा मिलता है। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार 12 में से 7 राशियों के लिए दिन शुभ है। वहीं अन्य 5 राशियों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा।एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार 12 राशियों का फलमेष - पॉजिटिव - अपने पढ़ाई एवं लिखाई के मामलों में आगे रहेगे। क्योंकि बुद्धि को कुशाग्र करने वाले बुध एवं शुक्र जो कि कला को और निखाने वाले है। आपको अच्छे संकेत दे रहे है। इसलिये प्रयासों को तेज करें तो जरूर सफल रहेंगे। अब आपका फोकस अपने लोगों और रिश्तों की तरफ होगा।नेगेटिव - अपने ज्ञान को दुरूस्त करने के लिये अध्ययन करना चाह रहे हो तो आपको अच्छा लाभ मिलता हुआ रहेगा। किन्तु लापरवाही से बचें। यदि आप अपनी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आने वाले महीनों के लिए इसे टाल देना चाहिए।लव - प्रियजनों की परेशानियां या कठिनाइयां आपको एक यात्रा या विदेश यात्रा के लिए प्रेरित कर सकती हैं। इसका प्रयोग पार्टनर के साथ अपने कनेक्शन को मजबूत करने के लिए करें, साथ ही उनके हेयर स्टाइल या कपड़ों की तारीफ करके अपनी लवलाइफ को अधिक रोशन करें।व्यवसाय - कैरियर के क्षेत्रों में बढ़त हेतु और तीव्र प्रसाय करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। भाग्यवश कैरियर एवं व्यापार के क्षेत्रों में अच्छा लाभ मिलता हुआ रहेगा।स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और तनाव से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 2वृष - पॉजिटिव - आपमें केयरिंग और शेयरिंग, प्रियजनों के साथ घनिष्ठ संबंध और एकता और संतुष्टि की भी भावना आएगी। "मुझे" के बजाय "हम" पर जोर दें। उन लोगों के लिए यह समय व्यस्त हो सकता है जो ग्राहकों के साथ परामर्श या काम करते हैं।नेगेटिव - यदि आप व्यवसाय से संबंधित उद्देश्य के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ भारी नुकसान हो सकते हैं, इसलिए किसी भी कीमत पर इस समय यात्रा करने से बचें। सही समय की प्रतीक्षा करें और फिर उचित कदम उठाएं।लव - इस समय आपका ध्यान केवल अपने काम पर है, इसलिए प्यार या रोमांस आपकी प्राथमिकता नहीं है। आपके रोमांटिक विचार चीजों के उग्र बना सकते हैं इसलिए थोड़ा सब्र रखें।व्यवसाय - आप अपने कामों को करने में लगे हुये रहेंगे। हालांकि पाप ग्रही प्रभाव होने से राजनैतिक, फिल्म, कला, संगीत, तकनीक के क्षेत्रों में परेशानियों का दौर हो सकता है। अतः सावधानी बनाने की जरूरत बनी हुई रहेगी।स्वास्थ्य - बीमारी या चोट से सावधान रहने के साथ-साथ अपनी तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें।भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 1मिथुन - पॉजिटिव - इस समय लोगों का सहयोग और विचार शेयर करना आपके लिए लाभदायक है। इस समय पारिवारिक, दोस्ती और रोमांटिक रिश्ते विकसित होंगे। जीवन की हर परिस्थिति में "मुझे" के बजाय "हमें" के संदर्भ में अपने सोचना बुद्धिमानी होगा।नेगेटिव - आपको कुछ अतिरिक्त समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। नौकरी बाजार बहुत खराब है, और काम करते रहें और सही समय का इंतजार करें और फिर आपको सफलता मिल सकती है। कुछ मानसिक या आर्थिक कठिनाई आपको तनाव दे सकती हैं।लव - यौन गतिविधियां आपके लिए विशेष हैं। अपने रिश्ते के लक्ष्यों पर काम करें और आप जो चाहते हैं उस पर अटल रहें। याद रखें, दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ को देखा या अनुभव नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें केवल दिल से महसूस किया जा सकता है।व्यवसाय - अपने अर्थ लाभ को और अच्छा बनाने के लिये एड़ी से चोटी का बल लगाते हुये रहेंगे। क्योंकि आयभाव गत शुभ ग्रही संबंध का आभाव बन रहा है। जिससे अच्छी आमदनी के लिये आपको और कड़ी मेहनत की जरूरत रहेगी।स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8कर्क - पॉजिटिव - यह आपके लिए बदलाव की अवधि है लेकिन यह छोटे, महत्त्वहीन परिवर्तनों की तरह नहीं है; जिस तरह से आप अपने सहयोगियों और सहकर्मियों से व्यवहार करते हैं वो भी इस समय बदल सकता है। जीवन मैं ऐसी कई चीज़ें हैं जिनका आप अभी आनंद ले सकते हैं।नेगेटिव - आपमें से अधिकांश को कठिन परिश्रम करना होगा और आप उतनी सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। यह निराशाजनक हो सकता है, लेकिन आप इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते। आपके अच्छे संपर्कों और सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद आपको उचित अवसर नहीं मिल पाएगा।लव - दिल के मामले इस समय आपके लिए मुख्य हैं। इस हफ्ते आप स्वयं को स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे आपके आकर्षण की शक्ति इस समय उच्च स्तर पर हैं किंतु जिसे आप चाहते हैं उसके पास जाएँ, न की उसके आने का इंतज़ार करें।व्यवसाय - अपने अर्थ लाभ को और अच्छा बनाने के लिये अपने तंत्र को दुरूस्त करने एवं उत्पादकता के साथ ही विक्रय बढ़ाने के लिये मेहनत करने की जरूरत बनी हुई रहेगी।स्वास्थ्य - किसी चोरी या चोट से बचने के लिए यात्रा करते समय सावधान रहें।भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5सिंह - पॉजिटिव - साल के अन्य समय की तुलना इस समय आप अधिक आनंदित और प्रेरित महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि किसी भी रचनात्मक परियोजना से निपटने के लिए यह एक बेहतरीन समय है। सहजता और जोखिम लेने की इच्छा आपको आश्चर्यचकित कर सकती है।नेगेटिव - आपके सहयोगी शायद आपकी इतनी मदद न करें। आ
Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 14:25 UTC