Kangana Ranaut Photos: फिल्मों में आने से पहले ऐसी थी एक्ट्रेस की लाइफ, देखें- स्कूल टाइम की तस्वीरें - News Summed Up

Kangana Ranaut Photos: फिल्मों में आने से पहले ऐसी थी एक्ट्रेस की लाइफ, देखें- स्कूल टाइम की तस्वीरें


नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अक्सर नेपोटिज़्म के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं और स्टार किड्स पर सीधा आरोप लगाती हैं। एक्ट्रेस के लिए कहा जाता है कि कंगना ने आउटसाइडर्स होते हुए बॉलीवुड में अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। आप कंगना के करियर के बारे में तो बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनके फिल्मी करियर से शुरू होने से पहले के बारे में बताते हैं और उनके कॉलेज के दौरान की तस्वीरें दिखाते हैं...दरअसल, कंगना रनोट ने खुद सोशल मीडिया पर अपने स्कूल टाइम की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक फोटो हॉस्टल में रुम मेट्स के साथ की है। वहीं, दो फोटो उनके फिल्म गैंगस्टर करने के बाद की है, जब उन्हें प्राइड ऑफ डीएवी अवॉर्ड दिया गया था। यह फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- 'कितनी प्यारी है!! 2003 के मेरे बोर्डिंग स्कूल के दिनों की यह तस्वीर मिली, वे मेरे रूम मेट थे। वे अभी भी मेरे दोस्त हैं। मेरी दोस्त रनीता और बॉन्डिना, ब्लॉक ए 2 में पहला कमरा। हमें चार्लीज एंगल्स कहा जाता था और 2006 में गैंगस्टर के बाद हमारी प्रिंसिपल मैम डॉ सचदेवा ने मुझे प्राइड ऑफ डीएवी दिया था।How lovely!! Found this picture from 2003 my boarding school days,those were my room mates they are still my friends Ranita and Bondina, First room in block A2,we were called Charlie’s Angles and after Gangaster in 2006 our principal maam Dr Sachdeva crowned me pride of DAV 🥰🙏 pic.twitter.com/Z1TkeBqFef — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपने स्कूल टाइम की तस्वीरें शेयर की थीं। बता दें कि एक्ट्रेस ने डीएवी 15 गर्ल्स स्कूल, चंडीगढ़ से पढ़ाई की है। कुछ महीने पहले भी उन्होंने स्कूल की तस्वीरें शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने उस दौरान की तस्वीरें शेयर की थीं, जब स्कूल टाइम में कंगना दोस्तों के साथ मस्ती कर रही थीं, लेट लाइन मेक अप, स्कूल मेस में एक साथ खाना और जिंदगीभर के लिए यादें बना रही थीं।इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना पहले भी अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर यादें ताजा करती रही हैं। अभी कंगना अपने घर मनाली में हैं और अभी अपने स्टेटमेंट्स से कंगना लगातार खबरों में हैं। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर बन रही बायोपिक में नज़र आएंगी और उसके बाद उनकी फिल्म धाकड़ और तेजस भी रिलीज होने वाली है।Posted By: Mohit Pareekडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 19, 2020 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */