Kanpur News : पूर्व छात्रों ने आइआइटी को दी 100 करोड़ की 'गुरुदक्षिणा' - News Summed Up

Kanpur News : पूर्व छात्रों ने आइआइटी को दी 100 करोड़ की 'गुरुदक्षिणा'


कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी कानपुर के वर्ष 2000 बैच के छात्रों ने अपने सिल्वर जुबली पुनर्मिलन समारोह में संस्थान को 100 करोड़ रुपये की महा गुरुदक्षिणा दी है। पूर्व छात्रों के इस ऐतिहासिक योगदान की मदद से संस्थान में मिलेनियम स्कूल आफ टेक्नोलाजी एंड सोसाइटी (एमएसटीएएस) की स्थापना की जाएगी। आईआईटी को इतना बड़ा दान देने वाले बैच में इनमोबी और ग्लांस जैसी यूनिकार्न के मालिक नवीन तिवारी भी शामिल हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि आईआईटी ने हमें सिर्फ डिग्री नहीं दी बल्कि बड़े सपने देखने, धारणाओं पर प्रश्न उठाने और उद्देश्य के साथ निर्माण करने का साहस भी दिया। यह योगदान हमारी सामूहिक कृतज्ञता का प्रतीक है। संस्थान के निदेशक प्रो। मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2000 बैच की ओर से दिया गया 100 करोड़ रुपये का योगदान संस्थान और पूर्व छात्रों के अटूट संबंध का सशक्त प्रमाण है। इस सहयोग से शैक्षणिक और शोध परितंत्र को मजबूती मिलेगी। डीन आफ रिसोर्स एंड एल्युमिनाइ प्रो। अमेय करकरे ने कहा कि इसका लाभ वर्तमान छात्रों को मिलेगा। वर्ष 2000 बैच समन्वयक तमाल दास ने कहा कि सिल्वर जुबली रीयूनियन हम सभी के लिए गहरी यादों और आत्ममंथन का क्षण था।एक बैच के पूर्व छात्रों की ओर से सबसे बड़ा योगदान पूर्व छात्रों की ओर से आईआईटी को हर साल करोड़ों रुपये की 'गुरु दक्षिणा' मिल रही है। पिछले साल ही संस्थान को 265.24 करोड़ रुपये पूर्व छात्रों और दानदाताओं ने दिए थे। आईआईटी के गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलाजी स्कूल को अब तक 500 करोड़ रुपये दान में मिल चुके हैं। इनमें इंडिगो एयरलाइंस के मालिक राकेश गंगवाल अकेले 108.7 करोड़ रुपये दे चुके हैं। आईआईटी के किसी एक बैच के पूर्व छात्रों की ओर से एक साल में 100 करोड़ रुपये की राशि पहली बार दी गई है। पूर्व छात्रों और दानदाताओं के सहयोग से आईआईटी में चार नए इंटरडिस्पिलनरी एजुकेशन स्कूल की स्थापना भी की जा रही है। इसी साल 21 दिसंबर को आईआईटी के 1986 बैच के पूर्व छात्रों ने भी 11 करोड़ रुपये का दान आईआईटी में छात्र जीवन, मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता से जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए दिया है। इसके तहत आईआईटी में सभागार, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, तथा नए छात्रावास में एक टावर का निर्माण कराया जाएगा.


Source: Dainik Jagran December 30, 2025 06:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */