Koena Mitra slams Sweden Riots: स्वीडन दंगों से दुखी कोएना मित्रा ने कही ये बात, पढ़ें पूरी खबरनई दिल्ली, जेएनएनl स्वीडन में हुए दंगों पर फिल्म अभिनेत्री कोएना मित्रा ने ट्वीट कर दुख जताया हैl उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'स्वीडन में न तो नरेंद्र मोदी हैं और नहीं श्री रामl' इसके साथ ही उन्होंने दो फोटो ट्वीट किए हैl इनमें से एक में दंगाइयों को आगजनी करते हुए देखा जा सकता हैl जबकि दूसरी फोटो में जली हुई कारें नजर आ रही हैं।गौरतलब है कि स्वीडन में हाल ही में बहुत भयंकर दंगा हुआ हैl इसके चलते वहां पर बड़ी संख्या में आगजनी की गई हैl बताया जा रहा है कि एक विशेष धर्म की भावनाएं आहत होने के चलते उन्होंने सड़क पर उतर कर ऐसा हिंसक प्रदर्शन किया हैl कोएना मित्रा ने अपने ट्वीट में स्वीडन का पक्ष भी लिया है। उन्होंने तीन हैशटैग का उपयोग किया हैlइनमें से पहला है 'हम स्वीडन के साथ हैl' इसके अलावा उन्होंने स्वीडन और स्वीडन दंगों का भी उपयोग किया हैl कोएना मित्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैl वह अक्सर समाज से जुड़े विषयों पर अपनी राय रखती हैl कोएना मित्रा ने हाल ही में पालघर में हुई साधुओं की हत्या पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थींl उन्होंने पालघर में हुई साधुओं की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की हैl उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर लिखा, 'चार महीने हो गए!' सीबीआई फॉर पालघर लिंचिंग, सीबीआई फॉर पालघर साधु, और पालघर साधु लिंचिंग जैसे हैशटैग का उपयोग भी किया हैl कोएना मित्रा बॉलीवुड एक्ट्रेस है और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैl हाल ही में वह बिग बॉस में भी नजर आई थींl वह कई सामाजिक कामों में भी भाग लेती हैl कोएना मित्रा बॉलीवुड की एक प्रतिष्ठित कलाकार हैl सोशल मीडिया पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl कोएना मित्रा ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी सीबीआई जांच की मांग की थींl कोएना मित्रा ने इसे लेकर भी कई ट्वीट किए थेl कोएना के लिए ट्वीट काफी वायरल भी होते हैlPosted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 30, 2020 07:07 UTC