LIC scheme: 1,00,000 रुपए तक की पेंशन पाने के लिए इस योजना में कर दें निवेश - News Summed Up

LIC scheme: 1,00,000 रुपए तक की पेंशन पाने के लिए इस योजना में कर दें निवेश


इंटरनेट डेस्क। देश में कई पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) की एक शानदार स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका नाम न्यू जीवन शांति योजना। इसमें व्यक्ति को एक साथ एकमुश्त पैसा जमा करना होता है।इसके बाद जीवन भर के लिए पेंशन की सुविधा प्राप्त हो जाती है। योजना के माध्यम से सालाना 1,00,000 रुपए तक की पेंशन पाने के लिए आपको 8 लाख रुपए एक साथ इस स्कीम के अंदर निवेश करने होंगे। इसके बाद 12 साल तक का इंतजार यानी लॉक-इन पीरियड रखना होगा। ऐसा होने पर आपको आसानी से 1,00,000 रुपए तक की पेंशन मिल सकेगी।न्यू जीवन शांति योजना में आप जितने साल अपने पैसों को लॉक-इन करके रखते हैं, यानी जितने साल तक आप इस योजना से पेंशन नहीं लेते, उतना ही ज्यादा आपके पैसे ब्याज के जरिए बढ़ते जाएंगे। आपको आज ही इस योजना में निवेश कर देना चाहिए।PC: navbharattimes.indiatimesअपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करेंDisclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive


Source: Navbharat Times December 29, 2025 10:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */