LIVE Bihar Breaking News: पटना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जल्‍द खुलेगा अस्पताल, JoSSA फर्स्ट राउंंड की सीटों का आवंटन कल - News Summed Up

LIVE Bihar Breaking News: पटना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जल्‍द खुलेगा अस्पताल, JoSSA फर्स्ट राउंंड की सीटों का आवंटन कल


5:50:58 PMपिता ने पढ़ाई-लिखाई को लेकर बेटे को डांटा। इससे नाराज होकर बेटा घर छोड़कर भाग निकला। यह संयोग था कि उस पर खगड़िया स्टेशन पर आरपीएफ की नजर पड़ गई। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, उप निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान एवं अन्य खगड़िया स्टेशन पर गश्ती व चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान, प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के शेड के नीचे एक किशोर को घूमते हुए देखा। पुलिस को देखकर किशोर सकपका गया। शक होने पर आरपीएफ ने उसे पकड़कर पूछताछ की। इसके बाद आरपीएफ ने स्थानीय थाना के जरिये उसके स्‍वजनों को बुलाया और उक्त किशोर को सीडब्ल्यूसी खगड़िया के समक्ष ले जाकर सुपुर्द कर दिया गया।


Source: Dainik Jagran June 29, 2023 16:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */