Hindi NewsLocalMpIndoreDharUsed To Talk To Uncle's Boy On Mobile; Cousins And Family Took Out Procession In The Village, Beating Them With SticksMP में शर्मनाक घटना: धार जिले के टांडा में दो बहनों को परिजन ने ही पीटा और जुलूस निकाला, लोग बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहेमध्य प्रदेश के आलीराजपुर के बाद धार जिले में समाज का क्रूर चेहरा सामने आया है। दो युवतियों को उनके परिवार वालों ने लाठी-डंडे से पीटते हुए गांव में घुमाया। दोनों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे मोबाइल पर अपने मामा के लड़कों से बातें करती थीं। ये बात उनके चचेरे भाइयों और परिवार के लोगों को अच्छी नहीं लगी। दोनों पीड़ित युवतियां चचेरी बहनें हैं।मामला धार जिले के टांडा थाना के पीपलवा गांव का है। घटना 22 जून को हुई थी। इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस गांव पहुंची, जबकि FIR 26 जून को दर्ज की गई। मामले में अब परिवार के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।युवतियां चिल्लाती रहीं, लोग वीडियो बनाते रहेइस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि लड़कियों के चचरे भाई और परिवार के लोग उन्हें पीट रहे थे और गांव में जुलूस निकाल रहे थे। युवतियां खुद को बचाने के लिए गुहार लगाती रहीं, लेकिन लोग वीडियो बना रहे थे। कुछ लोग दिखावे के लिए बीच-बीच में आते रहे, लेकिन आरोपी लड़कियों को को पीटते रहे। यहां तक कि परिवार की महिलाएं भी मारपीट करती रहीं।दोनों का रिश्ता आलीराजपुर के जोबट में तयबर्बरता की शिकार दोनों युवतियां रिश्ते में चचेरी बहनें हैं। दोनों का रिश्ता आलीराजपुर के जोबट में तय हुआ है। लड़कियों की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने मामा के परिवार के दो लड़कों से बात करती थीं। गांव के स्कूल के पास दोनों की पिटाई चचेरे भाइयों ने शुरू की। इसके बाद परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य आ गए। पिटाई के बाद दोनों लड़कियों ने चुपी साध ली। पुलिस उन्हें थाने लेकर आई तब उन्होंने बताया कि उनके साथ परिजनों ने ही मारपीट की है।MP में हैवानियत का VIDEO:आलीराजपुर में बिना बताए मामा के घर गई युवती, भाग जाने के शक में पिता और भाइयों ने पेड़ से लटका कर अधमरा होने तक पीटा7 को गिरफ्तार किया हैवीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मौका मुआयना किया है। युवतियों को थाने लाया गया है, जहां पर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि परिजनों ने ही मारपीट की है। पुलिस ने शिकायत पर परिवार के ही 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।-विजय वास्कले, टीआई टांडा
Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 04:57 UTC