Tiger Shroff And Disha Patani Memes: कोरोना के कारण देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है और इस समय बिना काम के बाहर घूमने वालों पर पुलिस एक्शन ले रही है। इस सब में सबसे आगे है Mumbai Police क्योंकि वो केवल आदमी नहीं बल्कि खास लोगों के खिलाफ भी सख्त नजर आ रही है। ऐक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) पर कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर FIR तक डाली। इसके बाद मीमबाजों ने Memes की लाइन लगा दी।
Source: Navbharat Times June 03, 2021 06:21 UTC