क्या होते हैं Meteorite? किसी वजह से ऐस्टरॉइड के टूटने पर उनका छोटा सा टुकड़ा उनसे अलग हो जाता है जिसे उल्कापिंड यानी meteroid कहते हैं। जब ये उल्कापिंड धरती के करीब पहुंचते हैं तो वायुमंडल के संपर्क में आने के साथ ये जल उठते हैं और हमें दिखाई देती एक रोशनी जो शूटिंग स्टार यानी टूटते तारे की तरह लगती है लेकिन ये वाकई में तारे नहीं होते। जरूरी नहीं है कि हर उल्कापिंड धरती पर आते ही जल उठे। कुछ बड़े आकार के उल्कापिंड बिना जले धरती पर लैंड भी करते हैं और तब उन्हें meteorite कहा जाता है। NASA का जॉन्सन स्पेस सेंटर दुनिया के अलग-अलग कोनों में पाए गए meteorites का कलेक्शन रखता है और इन्हीं की स्टडी करके ऐस्टरॉइ़ड्स, planets और हमारे सोलर सिस्टम की परतें खोली जा जाती हैं।कौन से Meteorite होते हैं कीमती? Meteorites की कीमत ग्राम के हिसाब से होती है। इनकी कीमत $0.50 से लेकर $1000 प्रति ग्राम भी हो सकती है। कीमत में अंतर का एक बड़ा कारण होता है इनके अंदर मौजूद धातुएं। सिर्फ चट्टानें और धूल से भरे Meteorites की कीमत ज्यादा नहीं होती और ये आमतौर पर सिर्फ विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों को आकर्षित करते हैं। वहीं, दूसरी ओर ऐसे Meteorites जिनके अंदर धातुएं पाई जाएं, उनकी कीमतें सोने से भी ज्यादा हो सकती हैं। खासतौर से धरती से बाहर ब्रह्मांड की अनोखी धातु से बना होने पर ये और भी दुर्लभ हो जाते हैं। इंडोनेशिया में जो Meteorite गिरा है वह 4.5 अरब साल पुराना है और इसे CM1/2 कार्बेनेशस कॉन्ड्राइट बताया गया है जो काफी दुर्लभ है। इसलिए इसकी कीमत $857 प्रति ग्राम लगाई गई है यानी 63,587 रुपये जबकि सोने की कीमत इस वक्त करीब 52,100 रुपये है।कैसे बढ़ जाती है कीमत इनकी संरचना के अलावा इनके कीमती होने की एक बड़ी वजह कलेक्टरों की दिलचस्पी। लोग इन्हें इकट्ठा करते हैं। खासकर इनके धरती पर पहुंचने की घटना अपने आप में किसी कहानी की तरह होती है जिसे लोग याद रखना चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऐसे Meteorites की कीमत और भी ज्यादा होती है जिन्हें धरती पर गिरते हुए लोगों ने देखा हो या वे किसी चीज के ऊपर जाकर गिरे हों।खोलते हैं ब्रह्मांड के राज Meteorites ऐसे लोगों के लिए जिज्ञासा का कारण होते हैं जो स्पेस में दिलचस्पी रखते हैं। इनमें कई सारे राज छिपे होते हैं। इनकी उत्पत्ति से लेकर ये किस दिशा से आ रहे हैं, हर पहलू ब्रह्मांड के बारे में जानकारी दे सकता है। वैज्ञानिक इस बात की खोज के लिए meteorites का सहारा लेते हैं कि जीवन कैसे शुरू हुआ और क्या कहीं और भी जीवन की संभावना है। कभी इन पर धरती जैसे तत्व मिलने से धरती पर जीवन की उत्पत्ति के बारे में अहम सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद जगती है तो कभी ब्रह्मांड के दूसरे हिस्सों में पाए जाने वाले तत्व।
Source: Navbharat Times November 19, 2020 13:59 UTC