अनिल सिंह ने कोर्ट में कहा,'रिया का सुशांत हत्याकांड से स्मॉल कनेक्शन है।' इसके क्या मायने हैं? रिया के डिफेंस लॉयर्स का कहना है कि वो इंसान ही जिंदा नहीं है, जिसे ड्रग्स सप्लाई होती थी तो फिर कैसे साबित होगा कि वाकई में ड्रग कार्टेल अस्तित्व में है? एक इंसान अब इस दुनिया में नहीं रहा तो क्या बाकी आरोपियों को छोड़ दिया जाए? यह सब छोटी कॉन्सपिरेसी का हिस्सा नहीं है। यह बड़े सिंडिकेट का इशारा करती है।Q. रिया केस में नशीले पदार्थों की कितनी मात्रा जब्त हुई है ?
Source: Dainik Bhaskar September 30, 2020 10:18 UTC