इसी दौरान खुशी के बयान के जो मतलब निकाले जा रहे थे वो क्रिकेट की सेहत के लिए ठीक नहीं था. उसके ऊपर से बॉलीवुड और टीवी एक्टर खुशी मुखर्जी के सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बयान ने तहलका मचा दिया. खुशी की सफ़ाईNDTV से टेलिफ़ोन पर दिये गये इंटरव्यू में खुशी ने साफ़ कर दिया कि सूर्यकुमार यादव के साथ उनके ‘रोमांटिक रिश्ते' जैसी कोई बात नहीं थी. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को ग़लत समझा गया और उसे बिना संदर्भ के ज़रूरत से ज़्यादा बड़ा बना दिया गया. खुशी ने कहा कि एक दोस्त की तरह सूर्यकुमार ने उनसे एक मैच की हार के बाद उनसे बात की थी.
Source: NDTV December 31, 2025 13:28 UTC