New Year Financial Tips: नए साल में अपनाया ये 8 तरीका तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी! - News Summed Up

New Year Financial Tips: नए साल में अपनाया ये 8 तरीका तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी!


महंगे कर्ज से पाएं आजादीक्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन जैसे उच्च ब्याज वाले कर्जों को सबसे पहले खत्म करने की योजना बनाएं। नए साल में 'बिना सोचे-समझे' नया लोन लेने की गलती न करें।4. बीमा है सुरक्षा की ढालमेडिकल इमरजेंसी आपकी जमा-पूंजी को एक झटके में खत्म कर सकती है। सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस कवर है। साल की शुरुआत में ही अपने और परिवार के इंश्योरेंस प्लान को अपडेट करें।6. फिजूलखर्ची पर 'डिजिटल' लगामआजकल ऑनलाइन शॉपिंग और अनावश्यक सब्सक्रिप्शन (OTT आदि) के कारण पैसा पानी की तरह बहता है। खर्चों को ट्रैक करने वाले ऐप्स का उपयोग करें और महीने में एक दिन "नो-स्पेंड डे" (कोई खर्च नहीं) का संकल्प लें।7. रिटायरमेंट की जल्द शुरुआतसुनहरे भविष्य के लिए NPS या EPF में अपना योगदान बढ़ाएं। रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी जल्दी शुरू होगी, बुढ़ापे में आपकी आर्थिक स्वतंत्रता उतनी ही मजबूत होगी।8. वित्तीय लक्ष्यों का नियमित रिव्यूअपने लक्ष्यों (जैसे घर लेना या बच्चों की पढ़ाई) को स्पष्ट रूप से लिखें। हर तीन महीने में अपने पोर्टफोलियो और प्रोग्रेस की समीक्षा करें। यदि आवश्यकता हो, तो किसी प्रोफेशनल फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेने में संकोच न करें।


Source: Dainik Jagran December 23, 2025 23:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */