New York gyms set to reopen to athletes and members shedding quarantine 15 - News Summed Up

New York gyms set to reopen to athletes and members shedding quarantine 15


न्यूयार्क, रॉयटर्स। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण बंद जिम दोबारा से सोमवार को खोले जाएंगे। न्यूयार्क के जिमों को दोबारा खोलने की तैयारी चल रही है। जिम के अंदर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मैनहट्टन में चेल्सिया पायर्स फिटनेस (Chelsea Piers Fitness) जैसे जिमों को दोबारा से खोलने की तैयारी चल रही है। इस क्रम में हॉस्पीटल ग्रेड के एयर फिल्टरों को अपग्रेड किया जाता है। बीच पर वॉलीबॉल कोर्ट में बालू को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। वर्कआउट उपकरणों को 6 फीट के फासले पर रखा गया है और सफाई का काम तेजी से जारी है। न्यूयार्क गवर्नर एंड्रयू क्यूओमो ने कहा कि जिमों को प्रतिबंधों के साथ दोबारा खोला जाएगा। न्यूयार्क सिटी में जल्द ही दोबारा गतिविधियों को शुरू किए जाने की उम्मीद है।अमेरिका में पिछले साल 3 मिलियन पार्ट टाइम और फुल टाइम कर्मचारी 50 हजार हेल्थ व फिटनेस क्लब में काम करते थे। केवल न्यूयार्क सिटी में 2,111 जिम हैं जहां 86,551 वर्कर काम करते हैं। यह जानकारी देते हुए इंटरनेशनल हेल्थ, रैकेट एंड स्पोर्टस क्लब एसोसिएशन की प्रवक्ता मेरेडिथ पॉपलर ने कहा, ' हमारे आकलन के अनुसार, इंडस्ट्री को 700 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।'New York gyms are busy putting finishing touches on upgrades as preparations to reopen kick into high gear https://t.co/Epyg7DmfhJ" rel="nofollow pic.twitter.com/4rocuewnDM — Reuters (@Reuters) August 22, 2020शनिवार सुबह तक दुनिया के सभी देशों में सम्मिलित संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ 28 लाख 64 हजार 8 सौ 73 पर पहुंच गया और कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 7 लाख 97 हजार 7 सौ 87 हो गई। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में जानकारी दी।दुनिया में संक्रमण के मामले सबसे अधिक अमेरिका में है। यहां अब तक कुल 56 लाख 21 हजार 35 लोग संक्रमित हैं और 1 लाख 75 हजार 3 सौ 50 लोगों की मौत हो गई। CSSE द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, दूसरे स्थान पर ब्राजील है। यहां संक्रमण के मामले 35 लाख 32 हजार 3 सौ 30 है। ब्राजील में मरने वालों की संख्या 1 लाख 13 हजार 3 सौ 58 है। तीसरे स्थान पर भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2,905,825 है।Posted By: Monika Minalडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 22, 2020 10:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */