Noida News: children celebrated christmas - बच्चों ने मनाया क्रिसमस - News Summed Up

Noida News: children celebrated christmas - बच्चों ने मनाया क्रिसमस


एनबीटी न्यूज, नोएडासेक्टर-39 स्थित रायन इंटरनैशनल स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में ‌विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रार्थना, गीत, नृत्य नाटिका से यीशु भगवान को याद किया। रायन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ए एफ पिंटो ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।सेक्टर-132 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रार्थना सभा की गई। इसमें भगवान ईसा मसीह की ओर से दिए गए संदेश जॉय ऑफ गिविंग के बारे में चर्चा की गई। क्रिसमस को वास्तव में दान पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। स्कूल में संगीत, नृत्य, कला व लघु नाटिका के जरिए बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने कुछ वस्तुएं भी एक-दूसरे को भेंट कीं।


Source: Navbharat Times December 22, 2018 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */