Oppo A1K with helio p22 soc launched in india, priced at Rs 8,490 : बजट सेगमेंट में शाओमी और रियलमी को टक्कर देगा Oppo A1k , कीमत ₹9 हजार से कम - News Summed Up

Oppo A1K with helio p22 soc launched in india, priced at Rs 8,490 : बजट सेगमेंट में शाओमी और रियलमी को टक्कर देगा Oppo A1k , कीमत ₹9 हजार से कम


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) ने भारत में बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A1K लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक हफ्ते पहले रूस में लॉन्च किया गया था। ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को रेडमी 7, रियलमी C1 और रियलमी 3 जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। Oppo A1K में HD+ रिजॉलूशन के साथ 6.1 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रुपये है।इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। Oppo A1K में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC प्रोसेसर मौजूद है। स्टोरेज की अगर बात करें तो इस फोन में 2GB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।कैमरे की अगर बात की जाए तो इस फोन में रियर में 8 मेगापिक्स और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। हालांकि, फोन में मौजूद सॉफ्टवेयर फेस अनलॉक फीचर सपॉर्ट करता है। Oppo A1K में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है जो 2x फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है।कनेक्टिविटी की अगर बात की जाए तो Oppo A1k में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, ड्यूल नैनो सिम स्लॉट और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। भारत में इस फोन को रूस के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को 8,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।बजट सेंसिटिव भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो ने यह फोन कम कीमत पर लॉन्च किया है। इससे पहले ओप्पो ने भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन ओप्पो F11 और F11 प्रो लॉन्च कर चुकी है। कंपनी भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 7, रियलमी C1 और रियमी 3 जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देगी।


Source: Navbharat Times April 29, 2019 10:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */