आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने उजागर हो गया है. आतंकी ने खोली पाकिस्तान सरकार के दावों को पोलअंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित आतंकी और भारत के मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट का ये खुलासा पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना के उन दावों की धज्जियां उड़ाता है, जिनमें वो आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के खोखले दावे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल सैफुल्लाह के इस वीडियो की एनडीटीवी पुष्टि नहीं करता. कसूरी दावा करता है कि पाकिस्तानी सेना अपने शहीद हुए सैनिकों के जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए उसे न्योता देकर बुलाती है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि पहलगाम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान लेने वाले इस आतंकी को पाकिस्तान के एक स्कूल में बच्चों के सामने बोलने का मंच दिया गया.
Source: NDTV January 11, 2026 05:05 UTC