Panna News: कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक - News Summed Up

Panna News: कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक


Panna News: खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विगत दिवस जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा गत एक वर्ष में नमूना संग्रहण व जांच कार्यवाही सहित विभागीय स्तर पर क्रियान्वित गतिविधियों एवं कार्रवाई की जानकारी दी गई। साथ ही चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से जनजागरूकता शिविरों के आयोजन तथा खाद्य सामग्री में मिलावट की पहचान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। इसके अलावा बैठक में खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा 12 लाख रूपए से अधिक के वार्षिक टर्नओवर पर लाइसेंस प्राप्त करने तथा निर्धारित राशि से कम के टर्नओवर पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि शासन की नवीन गाइडलाइन अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान एवं आबकारी ठेकेदारों को भी पंजीयन एवं लायसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है।इस संबंध में कलेक्टर ऊषा परमार द्वारा अधिकाधिक पंजीयन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में क्लीन स्ट्रीट फूड हब एवं चौपाटी व ईट राइट कैम्पस की स्थापना के संबंध में भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने सघन निरीक्षण व जांच के माध्यम से पर्याप्त सैम्पलिंग तथा समय-समय पर अभियान संचालित कर खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही फूड प्वाइजनिंग से बचाव के दृष्टिगत भी प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में विभाग स्तर पर आवश्यक एवं अपेक्षित सहयोग पर विचार विमर्श कर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा लीगल एवं सर्विलेंस नमूनों, निर्णीत प्रकरणों तथा अधिरोपित अर्थदण्ड राशि व वसूली इत्यादि की जानकारी भी दी गई।


Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 10:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */