बिना मास्क लगाए हंगामा कर रहे रहे थे राज्यसभा सांसदराज्यसभा में मंगलवार को पहले सभापति एम वेंकैया नायडू ने और बाद में उप सभापति हरिवंश ने मास्क नहीं लगाने को लेकर कड़े शब्दों में आगाह किया। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। उसी दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए विपक्षी दलों के कुछ सदस्य आसन के समक्ष आ गए। सभापति नायडू ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा ‘‘मास्क.... आपके मास्क कहां हैं ? आप खुद को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और दूसरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’ हंगामे के कारण सभापति ने बैठक दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद जब बैठक पुन: शुरू हुई तब मास्क लगाए बिना आसन के समक्ष आ कर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को उपसभापति हरिवंश ने आगाह किया। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से सवाल किया कि वे कोविड-19 अनुशासन का पालन नहीं करके देश को क्या संदेश देना चाहते हैं? हरिवंश ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘कृपया कोविड के अनुशासन का पालन करिए। आप यहां मास्क खोलकर शोर कर करे हैं? आप कोविड अनुशासन का पालन नहीं कर रहे हैं। आप देश को कैसा संदेश देना चाहते हैं? आप कम से कम राज्यसभा के अनुशासन का तो पालन करिए। प्रश्नकाल चलने दीजिए।’’
Source: Navbharat Times July 27, 2021 05:05 UTC