Patna Crime News: पटना में चेन लुटेरों का दुस्साहस, गिरी पिस्टल तो उठाने आए वापस - News Summed Up

Patna Crime News: पटना में चेन लुटेरों का दुस्साहस, गिरी पिस्टल तो उठाने आए वापस


Patna Crime News: पटना में चेन लुटेरों का दुस्साहस, गिरी पिस्टल तो उठाने आए वापस पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की 3 बजे दोपहर गजब कांड हुआ। मामला पटना में आशियाना के पास रामनगरी सेक्टर 1,शिव मंदिर के पास का है। यहांदो लुटेरे पल्सर बाइक से आए। इसके बाद उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की चेन छीनने की कोशिश की। चेन का एक टुकड़ा लुटेरों के हाथ में आया लेकिन बाकी हिस्सा महिला की साड़ी में फंस गया। उन्हें लुटेरों ने गिरा दिया, जिससे उन्हें गले में काफी चोट आई है। लेकिन इसके बाद महिला के चीखने चिल्लाने पर उसे छोड़कर लुटेरे भागने लगे तो उनकी देसी पिस्टल वहीं गिर गई। लेकिन हद देखिए कि इसके बाद लुटेरे अपनी गिरी हुई पिस्टल लेने वापस भी आए। एक चश्मदीद के मुताबिक लुटेरों ने चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा था और वारदात की जगह पर अपना पिस्टल ढूंढ रहे थे। चश्मदीद को उनकी हरकत देख शक हुआ तो उसने लुटेरों को ललकार दिया। इसके बाद लुटेरे वहां से भाग छूटे। चश्मदीद ने NBT ऑनलाइन को नाम गुप्त रखने की शर्त पर ये जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की तो टीम वहां पहुंची। इसके बाद एक गेट के पास लुटेरों की गिरी हुई पिस्टल पुलिस को मिल गई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।


Source: Navbharat Times January 06, 2026 17:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */