Patna News: अत्याधुनिक कॉन्टुरा लेसिक नेत्र केंद्र का शुभारंभ - News Summed Up

Patna News: अत्याधुनिक कॉन्टुरा लेसिक नेत्र केंद्र का शुभारंभ


पटना ब्यूरो:राजेंद्र नगर स्थित एएसजी नेत्र चिकित्सालय में आज अत्याधुनिक कॉन्टुरा लेसिक नेत्र उपचार केंद्र का विधिवत उद्घाटन कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय गुप्ता द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में चिकित्सक, अस्पताल कर्मी, मरीज उपस्थित रहे.इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह लेसिक सुविधा पटना तथा आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। अब लोगों को बेहतर नेत्र उपचार के लिए बाहर के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.एएसजी नेत्र चिकित्सालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ। संजय सिन्हा ने बताया कि कॉन्टुरा लेसिक तकनीक अत्यंत सुरक्षित, आधुनिक एवं सटीक है। इसके माध्यम से कम समय में बेहतर दृष्टि सुधार संभव है तथा मरीजों को चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस से स्थायी राहत मिलती है। इस अवसयर पर डॉ। निशांत कुमार, डॉ। शिशिर शेखर, डॉ। पंकज झा, जोनल मैनेजर ऑपरेशन सुजीत झा, बिमल झा सहित कई गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।


Source: Dainik Jagran January 27, 2026 13:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */