नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: वाहन चालकों के लिए बुधवार को भी राहत जारी है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक साल से भी अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है।ये भी पढ़ें- Bank of Baroda के ग्राहकों की मौज, बैंक ने लॉन्च किया फेस्टिवल ऑफर, Home, Car सहित अन्य लोन पर की आकर्षक पेशकशनोएडा- गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दामनोएडा:पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटरगुरुग्राम:पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटरबेंगलुरु:पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटरचंडीगढ़:पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटरहैदराबाद:पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटरजयपुर: पेट्रोल 108.44 रुपये और डीजल 93.68 रुपये प्रति लीटरपटना: पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटरलखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटरये भी पढ़ें- CPI Inflation Rate अभी भी RBI की सीमा से अधिक, महंगाई नियंत्रण करने के लिए आरबीआई उठा सकता है ये कदमकच्चे तेल की कीमतकच्चे तेल की कीमत में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 92.25 डॉलर प्रति बैरल है और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 89.11 डॉलर हो गया है। पिछले दिनों रूस और सऊदी अरब द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कमी का एलान किया गया था, जिसके बाद कच्चे तेल के भाव में इजाफा हुआ है।कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम? आप एक क्लिक पर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर भेजना होगा। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस भेजें।। एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE डीलर कोड लिखकर 92222 01122 पर एसएसएस करें।
Source: Dainik Jagran September 13, 2023 08:27 UTC