Petrol price today: petrol diesel price cut on 22 december 2018 - पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत - News Summed Up

Petrol price today: petrol diesel price cut on 22 december 2018 - पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत


पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन उपभोक्ताओं को राहत मिली। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 19 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नै में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की।डीजल के दाम में दिल्ली, और कोलकाता मे 20 पैसे, जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नै में 21 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई है। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.27 रुपये, 72.36 रुपये, 75.89 रुपये और 72.91 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 64.19 रुपये, 65.95 रुपये, 67.17 रुपये और 67.77 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।


Source: Navbharat Times December 22, 2018 08:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */