Prayagraj Weather Update : 31 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, आज कितना है Temperature - News Summed Up

Prayagraj Weather Update : 31 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, आज कितना है Temperature


जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather Update सर्दी अपना तीखा तेवर दिखा रही है। रविवार की सुबह लोगों ने ऐसी गलन के साथ आंखें खोलीं कि लोग रजाई और कंबल में दुबकने को मजबूर हो गए। न्यूनतम तापमान लुढ़ककर आठ डिग्री सेल्सियस पर आ गया हे, जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। कोहरा कम रहा पर ठंड का असर कहीं ज्यादा तीखा महसूस किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शुष्क ठंडी हवाओं और कम धूप के कारण गलन बढ़ी है, जिससे सर्दी हड्डियों तक चुभती नजर आई।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ेंरेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर ठिठुरते रहे यात्री Prayagraj Weather Update सुबह-सुबह सड़कों पर निकले लोगों के चेहरे ठंड से सिकुड़े दिखे। चौराहों पर अलाव के आसपास भीड़ जुटी रही, जहां लोग हाथ सेंकते और ठंड से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अस्पतालों के बाहर ठिठुरते यात्री और तीमारदार सर्दी की मार झेलते दिखे। दिहाड़ी मजदूरों और रिक्शा चालकों के लिए यह ठंड किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रही।धूप नहीं निकलने से दिन में भी कंपकंपी Prayagraj Weather Update धूप नहीं खिली इसलिए दोपहर के वक्त भी लोग कंपकंपी महसूस करते रहे। पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है। प्रयागराज में आने वाले दिनों में मौसम के और बिगड़ने की आशंका जताई गई है।


Source: NDTV December 28, 2025 15:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */