Pune City News: आयुर्वेदिक उपचार केंद्र की आड़ में देह व्यापार - News Summed Up

Pune City News: आयुर्वेदिक उपचार केंद्र की आड़ में देह व्यापार


भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे के सिंहगढ़ रोड स्थित आनंदनगर इलाके में आयुर्वेदिक उपचार केंद्र की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। अपराध शाखा की अनैतिक मानव तस्करी एवं व्यापार प्रतिबंधक इकाई ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें एक विधि संघर्षग्रस्त नाबालिग भी शामिल है।इस मामले में महिला स्पा संचालक (निवासी कात्रज) और प्रमोद बबन खाटपे (निवासी आंबेगांव) के खिलाफ अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस हवलदार इमरान खान नदाफ ने शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने मौके से नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री सहित कुल 23 हजार 200 रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदनगर क्षेत्र में स्थित आयुर्वेदिक उपचार केंद्र में देह व्यापार चल रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजे, जिसके बाद आरोप सही पाए गए।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आशालता खापरे के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी ईश्वर आंधले, बबन केदार, किशोर भुजबल और वैशाली खेडेकर की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान एक पीड़ित महिला को मुक्त कराया गया।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पीड़ित महिला को पैसों का लालच देकर मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार के लिए मजबूर कर रहे थे। इस मामले में स्पा मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2026 19:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */