Pune City News: ज्वेलरी दुकान में डकैती करने वाले गिरफ्तार, 70 लाख रुपए के गहने बरामद - News Summed Up

Pune City News: ज्वेलरी दुकान में डकैती करने वाले गिरफ्तार, 70 लाख रुपए के गहने बरामद


भास्कर न्यूज, पुणे। पानशेत रोड पर स्थित खानापुर गांव की एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती कर सवा करोड़ रुपए के गहने लूटने वाले आरोपियों को पुणे ग्रामीण पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 70 लाख 32 हजार रुपए के सोने के गहने, हथियार और बाइक जब्त की। पुलिस को देखकर एक आरोपी नदी में कूद गया तो पुलिसकर्मियों ने भी पानी में छलांग लगा दी। उसे नदी के बीच में से ही पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकुश दगडू कचरे (20) और गणेश भांबू कचरे (23) हैं। इनके साथ शामिल तीन नाबालिग साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह जानकारी पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने दी।यह डकैती 26 दिसंबर को खानापुर गांव की एक ज्वेलरी दुकान में हुई थी। आरोपियों ने कोयता और तलवार दिखाकर दुकानदार को डराया और बड़ी मात्रा में सोने के गहने लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में हवेली पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुणे ग्रामीण पुलिस की छह टीमें जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपियों की पहचान हो गई। जांच में पता चला कि आरोपी पानशेत इलाके से बाइक पर राजगढ़ (वेल्हे) तालुका की ओर भागे थे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे और वेल्हे तालुका की एक नदी में कूद गए। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कांस्टेबल गणेश धनवे और सागर नामदास ने भी नदी में छलांग लगा दी। अंकुश कचरे तैरते समय थक गया और उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसके अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।आरोपियों से पुलिस ने कोयता, तलवार, बाइक और 70 लाख से ज्यादा के सोने के गहने बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार अंकुश कचरे पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने और कितनी वारदातें की हैं। पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने नदी में कूदकर आरोपी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों की बहादुरी की सराहना की है। उन्होंने बताया कि डकैती से पहले आरोपियों ने इस दुकान की रेकी भी की थी।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2025 09:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */