भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अग्निशमन विभाग की ओर से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली महानगरपालिका के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई।निगड़ी स्थित भक्ति-शक्ति चौक से शुरू हुई रैली में अग्निशमन विभाग के 14 वाहन शामिल थे, जिनमें देवदूत एंबुलेंस, फायर बाइक और वॉटर मिस्ट वाहन प्रमुख रहे। वाहनों पर मतदान से संबंधित संदेश लगाए गए थे। रैली के दौरान नागरिकों से 15 जनवरी को मनपा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई।रैली भक्ति-शक्ति चौक से खंडोबा चौक, चिंचवड स्टेशन, मनपा मुख्य भवन, संत तुकाराम नगर होते हुए नाशिक फाटा तक गई और पुनः मनपा भवन पर समाप्त हुई। समापन पर पथनाट्य और फ्लैश मॉब के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त तृप्ती सांडभोर, उपायुक्त अण्णा बोदडे और व्यंकटेश दुर्वास सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 11:36 UTC