भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महापालिका के चुनाव के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। मनपा के लिए प्रत्यक्ष मतदान 15 जनवरी को होना है, जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अतिंम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। मनपा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करते समय इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना आवश्यक होता है। इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए मनपा ने पहली बार ऑनलाइन प्रणाली लागू की है। मनपा चुनाव प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की लिंक 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। प्रशासन ने अपील की है कि उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें। 29 दिसंबर तक प्राप्त होने वाले आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार 30 दिसंबर को आवेदन करता है और देरी के कारण उसे समय पर एनओसी प्राप्त नहीं होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं उम्मीदवार की होगी।उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आधार कार्ड, मतदाता और प्रॉपर्टी नंबर nocelection.pmc.gov.in वेबसाइट पर अपलोड करने पड़ते है। इस ऑनलाइन सिस्टम से मनपा के कुल 41 विभागों को जोड़ा गया है। उम्मीदवार का एक आवेदन एक ही समय में सभी संबंधित विभागों को एनओसी के लिए भेज दिया जाता है। इसके बाद, मनपा के सभी विभागों में ऑनलाइन तरीके से यह जांच की जाती है कि किसी विभाग का कोई बकाया तो नहीं है। यदि बकाया होगा, तो उम्मीदवार को बकाया राशि भरनी पड़ती है। इसके बाद, 24 घंटों के भीतर बकाया न होने का प्रमाण पत्र इसी वेबसाइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इससे उम्मीदवारों को हर विभाग के चक्कर काटने से मुक्ती मिली है।
Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 15:13 UTC