Pune City News: निरंजन कुमार सुधांशु बने मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक - News Summed Up

Pune City News: निरंजन कुमार सुधांशु बने मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक


भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के आम चुनाव 2025-26 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में पुणे स्थित यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन अकादमी (यशदा) के निदेशक निरंजन कुमार सुधांशु की नियुक्ति की है। वहीं निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में पुणे संभागीय आयुक्त के आदेश से सांगली जिला जाति प्रमाणपत्र सत्यापन समिति की अध्यक्ष सरिता नरके को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी श्रावण हर्डीकर ने दी।मनपा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी रखना, आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना तथा चुनाव से जुड़ी शिकायतों का समय पर निपटारा करना पर्यवेक्षकों की प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी। मतदाता, उम्मीदवार और राजनीतिक दल चुनाव संबंधी शिकायतें व सुझाव सीधे पर्यवेक्षकों तक पहुँचा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु का संपर्क क्रमांक 9096090758 है, जबकि निर्वाचन पर्यवेक्षक सरिता नरके का संपर्क क्रमांक 9096090757 बताया गया है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक का आधिकारिक ई-मेल आईडी observer.pcmc@pcmcindia.gov.in भी जारी किया गया है।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 09:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */