भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 के तहत 15 जनवरी 2026 को मतदान संपन्न होगा। चुनाव के मद्देनज़र उम्मीदवारों द्वारा प्रचार फेरी, सभाएं, जुलूस, बैनर, फ्लेक्स और प्रचार वाहनों के उपयोग के लिए अब पुणे महानगरपालिका से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।इसी क्रम में 2 जनवरी 2026 को पुणे महानगरपालिका आयुक्त नवल किशोर राम के हाथों ‘एक खिड़की अनुमति कक्ष’ की कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन प्रणाली का उद्घाटन किया गया। इस प्रणाली के माध्यम से प्रचार फेरी, सभा, जुलूस तथा विभिन्न प्रकार की चुनावी अनुमतियों के प्रमाणपत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (विशेष) ओमप्रकाश दिवटे, उप आयुक्त (चुनाव कार्यालय) प्रसाद काटकर, एक खिड़की अनुमति कक्ष प्रमुख रवि पवार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सिस्टम मैनेजर राहुल जगताप सहित परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, सभी क्षेत्रीय सहायक आयुक्त, चुनाव निर्णय अधिकारियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम में रवि पवार ने एक खिड़की अनुमति कक्ष की ऑनलाइन कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। वहीं आयुक्त नवल किशोर राम ने सभी विभागों की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों पर मार्गदर्शन किया।पुणे महानगरपालिका द्वारा पहली बार यह ऑनलाइन अनुमति प्रणाली लागू की गई है। इसके तहत उम्मीदवारों और नागरिकों के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है।इस प्रणाली के माध्यम से महानगरपालिका के कुल 15 क्षेत्रीय कार्यालय जोड़े गए हैं। उम्मीदवार अपनी आवश्यकता के अनुसार अनुमति के लिए आवेदन कर सकेंगे और निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद प्रचार फेरी, सभा, जुलूस आदि की अनुमति पत्र प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार पहले चालान प्रस्तुत करेंगे, उन्हें सभा स्थल की अनुमति में प्राथमिकता दी जाएगी।ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन का समय सुबह 9.45 बजे से शाम 6.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार एक ही समय में सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही उन्हें अनुमति से संबंधित अद्यतन जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त होती रहेगी।महानगरपालिका प्रशासन के अनुसार यह प्रणाली नागरिकों और उम्मीदवारों को सुविधाजनक, पारदर्शी और कार्यक्षम सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है, जिससे चुनावी अनुमति प्रक्रिया सरल होगी और समय की बचत भी होगी।- रवि पवारउप आयुक्त तथा प्रमुख,एक खिड़की अनुमति कक्ष,पुणे महानगरपालिका
Source: Dainik Bhaskar January 03, 2026 01:17 UTC