भास्कर न्यूज, पुणे। पुलिस में शिकायत करने की धमकी और पांच लाख रुपए की अवैध मांग से परेशान होकर युवक ने चलती ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सातारा जिले के लोणंद रेलवे स्टेशन परिसर में 30 दिसंबर को हुई। मृत युवक की पहचान रामदास भरत पवार (30) के रूप में हुई है। मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ येवलेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार रामदास पवार कोंढवा के येवलेवाड़ी स्थित शीतल ग्लैमअप यूनिसेक्स सैलून में कारीगर के तौर पर काम करता था। सैलून की मालकिन शीतल काले से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि उसके बाद शीतल काले, अरविंद काले, सतीश सरोदे, नितिन सरोदे, श्रुति कन्हेरे, ऋषि कन्हेरे और मोहन सोनार ने रामदास को पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इसी के साथ उसे डराने-धमकाने का सिलसिला शुरू हुआ और कथित तौर पर उससे शिकायत न करने के बदले पांच लाख रुपए की मांग की गई।रामदास दबाव और डर से पूरी तरह टूट चुका था। उसने बहन रूपाली संतोष पुजारी (33) को आरोपियों द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताड़ना की जानकारी दी थी। परिवार वालों के अनुसार रामदास बेहद तनाव में था और उसे लगातार डराया जा रहा था कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कर दी जाएगी। घटना से पहले रामदास ने नोटबुक और सोशल मीडिया पर भी यह लिखकर छोड़ा था कि वह आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। 30 दिसंबर को वह लोणंद रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मौके पर उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी बहन रूपाली ने येवलेवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस आधार पर पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया है।
Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 08:43 UTC