भास्कर न्यूज, पुणे। फुरसुंगी इलाके में पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या का मामला सामने आया है। दो-तीन महीने पहले हुए झगड़े की रंजिश में तीन लोगों ने एक युवक को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया, उसे सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसके सिर पर पत्थर मारकर तथा लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले में फुरसुंगी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।मृतक का नाम प्रसाद वीरभद्र देवज्ञे (21) निवासी चिखलेवाड़ा, नंदूरवेस गली, परली वैजनाथ, जिला बीड़ है। गिरफ्तार आरोपियों में किरण भेरू चव्हाण (32) और रोहित भरत गायकवाड़ (18) हैं। दोनों संतोषी माता कॉलोनी, ड्रीम्स आकृति, कालेपड़ल के निवासी हैं। वारदात 30 दिसंबर दोपहर साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच कालेपड़ल स्थित ड्रीम्स आकृति परिसर और बाद में संकेत विहार इलाके के खुले मैदान में हुई।पुलिस के अनुसार प्रसाद देवज्ञे मेहनत-मजदूरी कर जीवन चला रहा था। आरोपी किरण चव्हाण और रोहित गायकवाड़ के खिलाफ पहले से मारपीट के मामले दर्ज हैं। प्रसाद और आरोपियों के बीच करीब दो-ढाई महीने पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तभी से उनके बीच दुश्मनी चल रही थी। 30 दिसंबर दोपहर जब प्रसाद ड्रीम्स आकृति इलाके में आया, तब किरण और रोहित ने उसे घेर लिया और बांस से उसकी पिटाई की। उसके बाद उसे जबरन चार पहिया गाड़ी में बैठाकर संकेत विहार स्थित गणपति मंदिर के पीछे मौजूद खाली मैदान में ले गए। वहां तीनों ने मिलकर उसके सिर पर पत्थर मारा और लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला किया, जिससे प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फुरसुंगी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 16:16 UTC