Pune City News: प्रचार रैलियों के कारण रोज लग रहा जाम - News Summed Up

Pune City News: प्रचार रैलियों के कारण रोज लग रहा जाम


भास्कर न्यूज, हड़पसर। मनपा चुनावों के मद्देनजर हड़पसर इलाके में विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इन रैलियों के कारण हड़पसर के प्रमुख चौराहों पर भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है, जिससे आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वर्तमान में हड़पसर गांव, रामटेकड़ी, मालवाड़ी, साडेसतरानली, मगरपट्टा रोड, गाड़ीतल, हांड़ेवाड़ी रोड, श्रीराम चौक, सैयद नगर, उंड्री, पिसोली और सासवड रोड जैसे क्षेत्रों में प्रचार रैलियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ढोल-ताशों की गूंज, वाहनों के बड़े काफिले और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण इन क्षेत्रों की सड़कों पर यातायात बेहद धीमी गति से चल रहा है। कई स्थानों पर रैलियों के लिए रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध कर दिए जाने के कारण कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों, स्कूली छात्रों, एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को भारी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।निर्धारित मार्गों व समय सीमा का पालन होस्थानीय नागरिकों का कहना है कि ये भावी नगरसेवक जनता के काम करने के लिए चुने जाने वाले हैं, लेकिन फिलहाल इन्हीं की रैलियों की वजह से मतदाताओं को कष्ट उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासियों की मांग है कि राजनीतिक दल प्रचार के लिए केवल निर्धारित मार्गों और समय सीमा का सख्ती से पालन करें। हड़पसर के नागरिकों ने यह अपेक्षा भी व्यक्त की है कि चुनाव प्रचार के दौरान यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर बेहतर नियोजन किया जाए और पुलिस प्रशासन भी सख्त कदम उठाकर यातायात को सुचारू बनाए रखने में मदद करे।


Source: Dainik Bhaskar January 07, 2026 09:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */