भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया के तहत 15 जनवरी 2026 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान तेज किया गया है। इसी क्रम में महानगरपालिका की ओर से रविवार, 11 जनवरी को शहर में विंटेज कार रैली एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।यह रैली पिंपले सौदागर स्थित लिनियर गार्डन से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी और निगड़ी स्थित प्रस्तावित महापौर निवास मैदान में इसका समापन होगा। रैली के माध्यम से नागरिकों को ऐतिहासिक एवं दुर्लभ विंटेज कारों और बाइकों को प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिलेगा। महानगरपालिका ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस अनोखे आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।महानगरपालिका चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी श्रावण हार्डीकर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त आयुक्त तृप्ती सांडभोर और उपायुक्त अण्णा बोदडे के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शहरभर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी अभियान के तहत 11 जनवरी को यह विंटेज कार रैली और प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों की दुर्लभ कारें देखने का अवसर नागरिकों को मिलेगा।लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हम निरंतर नवोन्मेषी गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। विंटेज कार रैली के माध्यम से आकर्षक तरीके से मतदान का संदेश नागरिकों तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है। नागरिकों से अपील है कि वे इस पहल को उत्साहपूर्वक समर्थन दें।- तृप्ती सांडभोर, अतिरिक्त आयुक्त, पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिकास्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना है। नागरिकों को उनके मतदान अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विंटेज कार रैली और प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया जाएगा। साथ ही नागरिकों को ऐतिहासिक और दुर्लभ कार-बाइकों को देखने का अनोखा अवसर भी मिलेगा।- अण्णा बोदडे, उपायुक्त, पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका
Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 01:37 UTC