Pune City News: मधुमक्खियों के हमले में 27 बच्चे और आठ शिक्षक घायल - News Summed Up

Pune City News: मधुमक्खियों के हमले में 27 बच्चे और आठ शिक्षक घायल


भास्कर न्यूज, पुणे। मढ़े घाट-राजगढ़ के बीच ट्रेकिंग के दौरान पुणे की विभिन्न स्कूलों के 10 से 15 साल आयु वर्ग के विद्यार्थियों और शिक्षकों पर रविवार दोपहर एक बजे मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक से 27 बच्चे और आठ शिक्षकों सहित कुल 35 लोग घायल हो गए।घटना रविवार दोपहर की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टरों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का उपचार किया। उनमें से दो लोगों को आगे के इलाज के लिए भारती अस्पताल भेजा गया। अन्य विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों की हालत स्थिर होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। ‘गिरिप्रेमी’ संस्था द्वारा आयोजित ट्रिप में पुणे के विभिन्न स्कूलों के 27 विद्यार्थी और प्रशिक्षण देने वाले आठ प्रशिक्षक शामिल थे। कुल 35 लोगों का समूह मढ़े घाट की ओर गया था, जहां ट्रेकिंग के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। स्कूली विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों को मधुमक्खियों ने डंक मारा। घटना की जानकारी मिलते ही मढ़े घाट के पास के केलद गांव के नागरिकों ने वेल्हा तहसील स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामचंद्र हंकारे को भी इसकी जानकारी दी गई।102 और 108 नंबर की एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया। तहसील चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंबादास देवकर ने बताया कि सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को वेल्हा ग्रामीण अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। एक छात्रा और एक प्रशिक्षक को इलाज के लिए भारती अस्पताल भेजा गया।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2026 09:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */