Pune City News: 3 आयुष स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय एनएबीएच पुरस्कार - News Summed Up

Pune City News: 3 आयुष स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय एनएबीएच पुरस्कार


भास्कर न्यूज, पुणे। एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) समिति के विशेषज्ञों द्वारा पुणे जिले के कुल 3 आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्रों (आयुष) राजुर ( जुन्नर), धामारी (शिरूर) एवं जलगांव क. ( बारामती) को एनबीएच पुरस्कार दिया गया। इस कार्य के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी एवं तहसील स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संस्थाओं के माध्यम से आयुष अभियान के अंतर्गत विभिन्न रोगों पर आयुर्वेदिक उपचार किए जाते हैं। स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग एवं प्राणायाम सत्रों का आयोजन किया जाता है तथा आयुर्वेदिक दिनचर्या और ऋतुचर्या के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाता है। साथ ही सामान्य रोगों में उपयोगी विभिन्न आयुर्वेदिक वनस्पतियों की जानकारी देने वाली पुस्तिकाओं का वितरण किया गया है। उपरोक्त संस्थाएं एनएबीएच मानांकन प्राप्त करने वाली जिले की प्रथम आयुष स्वास्थ्य संस्थाएं बनी हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 08:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */