REET 2021 Exam Date: आज घोषित हो सकती है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तारीख, जानें लेटेस्ट अपडेट - News Summed Up

REET 2021 Exam Date: आज घोषित हो सकती है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तारीख, जानें लेटेस्ट अपडेट


REET 2021 Exam Date रीट 2021 एग्जाम डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के लिए तारीख की घोषणा आज की जा सकती है।नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। REET 2021 Exam Date: रीट 2021 एग्जाम डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के लिए तारीख की घोषणा आज की जा सकती है। रीट 2021 डेट का इंतजार परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके लाखों उम्मीदवारों को है क्योंकि परीक्षा का आयोजन 20 जून 2021 को किया जाना था लेकिन राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण से उम्मीदवारों और परीक्षा आयोजन में लगे टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ की स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। वहीं, रीट 2021 परीक्षा की तारीख पहले 25 अप्रैल निर्धारित की गयी थी, जिसे बाद में 20 जून किया गया था।आज या कल हो सकती है तारीख की घोषणादूसरी तरफ, राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार, 2 जून 2021 को एक मीडिया संबोधन के दौरान कहा कि राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स के लिए नई तारीख की घोषणा एक या दो दिन में की जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि रीट 2021 एग्जाम डेट की घोषणा आज, 3 जून 2021 को हो सकती है। हालांकि, उम्मीदवारों को रीट एग्जाम 2021 डेट के लिए बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए बनायी गयी वेबसाइट, reetbser21.com पर विजिट करते रहना चाहिए।बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान जारी की गयी थी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी तक चली थी। इसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाना है लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते एग्जाम को बार-बार किया गया है।दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीट 2021 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। हालांकि, इस संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है क्योंकि ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत आवेदन मांगे गये हैं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 03, 2021 03:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */