अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर पार्टी के वर्तमान नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने 'लालूवाद' की रक्षा और पार्टी (RJD) की मौजूदा 'बदहाली' के लिए जिम्मेदार लोगों पर सवाल उठाते हुए, फासीवादी ताकतों द्वारा भेजे गए 'घुसपैठियों' का जिक्र किया है. पटना में RJD की अहम बैठकबता दें कि पटना के होटल मौर्या में रविवार सुबह 11:30 बजे आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में तेजस्वी यादव को आरजेडी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि बैठक में देश की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
Source: NDTV January 25, 2026 12:53 UTC