राजस्थान में आज इस साल 2026 की पहली राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. लेकिन, अजमेर में इस परीक्षा में बहुत कम अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई है. इनमें दो पद अनुसूचित जाति (SC) और एक पद अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी का है, जबकि केवल एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सामान्य श्रेणी का है. आवेदन शुल्क न होने के कारण बड़ी संख्या में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों ने भी फॉर्म भर दिया, लेकिन बाद में परीक्षा देने नहीं पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, हालांकि कम उपस्थिति RPSC की इस पहली 2026 भर्ती परीक्षा की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनी रही.
Source: NDTV January 11, 2026 14:00 UTC